Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

Computer General knowledge in hindi

Computer General khowledge in hindi 1. कंप्यूटर के पितामह ' चार्ल्स बैबेज ' को कहा जाता है । 2. एक किलोबाइट (1 KB ) -1024 बाइट के तुल्य होता है । 3. सारे कंप्यूटरों में लागू होती है - मशीनी भाषा । 4. एप्पल ( apple ) चौथी पीढ़ी का एक कंप्यूटर है । 5. वान न्यूमेन का कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान है । 6. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर सिध्दार्थ है । इसका निर्माण इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने किया था । 7. आधुनिक कंप्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 ई. में हुई । 8. कंप्यूटर की सबसे छोटी इकाई को बिट कहा जाता है । 9. अनुपम एक सुपर कंप्यूटर है । 10. कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई. में आई । 11. 2 दिसंबर कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है । 12. कंप्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग में सिग्नल भेजने वाले इलेक्ट्रानिक पथ को बस ( Bus ) कहा जाता है । 13. भारत का प्रथम कंप्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है । 14. भारत में प्रथम कंप्यूटर आरक्षण पद्धति नई दिल्ली में लागू की गई थी । 15. विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है - ( T-3A ) 16. CRAY ए