Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

Interjection (विस्मयादिबोधक)

👇 Interjection (विस्मयादिबोधक) परिभाषा-- A interjection is a word which expresses some sudden feeling or emotion.                             Interjection वे शब्द हैं, जो मन में एकाएक उठने वाले भावों का बोध कराते हैं। जैसे--प्रसन्नता, घृणा, भय, दु:ख, आश्चर्य। (1) दुःख -- Ah ! I am very hungry. (2) हर्ष -- Hurrah ! My friend got the prize. (3) संबोधन -- Hallo ! You have come back. (4) शर्म -- Shame ! You have stolen the book. (5) आश्चर्य -- Oh ! What a beautiful building the Tajmahal is. (6) शाबाश -- Bravo ! You have fought well. (7) शोक -- Alas ! She is no more. याद रखो ------- 1. Interjection शब्दों के बाद Mark of exclamation ( विस्मयादिबोधक चिन्ह '!') जरूर लगाओ। 2. इनका प्रयोग वाक्य के प्रारम्भ में होता है। _____________________________________

Subject & Predicate English grammar

Subject & Predicate (उद्देश्य एवं विधेय) English grammar  1. A cat is catching a rat. बिल्ली चूहा को पकड़ रही है । 2.We are going to school. हम शाला जा रहे हैं ।    ऊपर के दोनों वाक्यों में किस के बारे में कहा जा रहा है । दोनों वाक्यों में उनकी क्रिया का काम कौन कर रहा है ?   पहले वाक्य -- चूहा पकड़ने का काम 'बिल्ली' कर रही है ।   दुसरे वाक्य -- शाला जाने का काम 'हम' कर रहा है ।             पहले वाक्य का कर्ता 'बिल्ली' है और दूसरे वाक्य का कर्ता 'हम' है । अर्थात् जो क्रिया का काम करता है उसे Subject (कर्ता) कहते हैं । Subject ( कर्ता ) -- कर्ता वाक्य में वह शब्द या समूह होता है, जिनके बारे में कुछ कहा जाये ।   Subject ( कर्ता ) के बारे में कुछ कहा जाये उसे Predicate ( विधेय ) कहते हैं । Subject ( कर्ता )   --   Predicate ( विधेय ) Ram                             runs. She                               sings. A boy                            plays. A girl                             reads a book. My son                         is

Gender(लिंग)

👉Gender(लिंग) Kinds of Gender ( लिंग के प्रकार ) (1) Masculine Gender ( पुल्लिंग ) --जिन संज्ञाओं से पुरुष जाति का बोध होता है,उसे पुल्लिंग ( Masculine Gender ) कहते हैं । जैसे -- Dog, Boy, John, Father, Ox, Horse, Man, Hari. (2) Feminine Gender (स्त्रीलिंग) -- जिस noun से स्त्री जाति का बोध होता है ,उसे स्त्रीलिंग (Feminine Gender) कहते हैं । जैसे-- Mary, Lila, Kamla, Cow, Bitch, Girl, Woman. (3) Common Gender (उभयलिंग) --जिस noun से स्त्री-पुरुष दोनों जाती का बोध होता है,उसे उभयलिंग (Common Gender) कहते हैं । इसका प्रयोग दोनों जातियों के लिए होता है । जैसे-- Friend, Teacher, Doctor, Child, Enemy, Nurse. (4) Neuter Gender (नपुंसक लिंग) --जिस noun से निर्जीव पदार्थ या छोटे-छोटे प्राणियों का बोध होता है उसे नपुंसक लिंग (Neuter Gender) कहते हैं । जैसे-- Water, Silver, Book, Pen, Rat, Bird, Snake. Masculine Gender से Feminine Gender बनाने के नियम निम्ना नुसार  है-- 1.पूर्णत: भिन्न शब्द का प्रयोग करके Masculine से Feminine Gender बनाया जाता है । जैसे-- Masculine Gen