Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रमुख वचन एवं नारे

 भारतीय स्वतंत्रता-आंदोलन के प्रमुख वचन एवं नारे ■ भारत छोड़ो - महात्मा गांधी ■ करो या मरो - महात्मा गांधी ■ भारत माता की जय - महात्मा गांधी ■ हे राम - महात्मा गांधी ■ इन्कलाब जिन्दाबाद - भगत सिंह ■ साम्राज्यवाद की नाश हो - भगत सिंह ■ क्रांति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से ही आती है । - भगत सिंह ■ दिल्ली चलो - सुभाष चन्द्र बोस ■ जय हिन्द - सुभाष चन्द्र बोस ■ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा - सुभाष चन्द्र बोस ■ पूर्ण स्वराज - जवाहरलाल नेहरू ■ आराम हराम है - जवाहरलाल नेहरू ■ हु लिव्स इन इंडिया डाइज - जवाहरलाल नेहरू ■ वेदों की ओर लौटो - दयानन्द सरस्वती ■ जय जवान, जय किसान - लाल बहादुर शास्त्री ( 1965 के पाकिस्तान युद्ध के समय ) ■ मारो फिरंगी को - मंगल पांडे ■ जय जगत - विनोबा भावे ■ कर मत दो - सरदार वल्लभ भाई पटेल ■ सम्पूर्ण क्रांति - जयप्रकाश नारायण ■ विजयी विश्व तिरंगा प्यारा - श्याम लाल गुप्ता पार्षद ■ वन्दे मातरम - बंकिमचन्द्र चटर्जी ■ जन-गण-मन अधिनायक जय हे - रविन्द्र नाथ ठाकुर ■ मेरे सिर पर लाठी का एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा - लाला लाजपतराय

रिश्ते सम्बन्धी प्रश्न

 रिश्ता से सम्बन्धित प्रश्न (1) बहन का पति - बहनोई (2) पुत्र की पत्नी - पतोहु (3) पति और पत्नी की बहन - ननद और साली (4) माता और पिता की माँ - नानी और दादी (5) माता और पिता की बहन - मौसी और फुआ (बुआ) (6) माता या पिता का पुत्री - बहन (7) माता या पिता का पुत्र - भाई (9) न भाई-न बहन - स्वयं (10) माँ की बहन पति - मौसी (11) माता या पिता का भाई - मामा और चाचा (12) पुत्री का पति - दामाद (13) पति और पत्नी का भाई - देवर और साला (14) माँ के तरफ से दादी माँ - नानी (15) दादी या दादा का पुत्र - चाचा (16) दादी या दादा की पुत्री - फुआ (बुआ) (17) मौसा या मौसी का पुत्र - मौसेरा भाई (18) फूफा या फुआ का पुत्र - फुफेरा भाई (19) चाचा का पुत्र - चचेरा भाई (20) भाई की पुत्री - भतीजी (21) भाई का पुत्र - भतीजा (22) बेटी के पति के पिता - समधी (23) बहन का पति - जीजा (24) पति के बड़ा भाई - जेठ (25) इकलौता पुत्र - एकमात्र पुत्र प्रश्न - शांति का परिचय देते हुए गोपाल ने कहा, " उसकी माँ के पति की बहन मेरी चाची है।" बताएं कि गोपाल का शांति से क्या रिश्ता है ? (A) भतीजा (B) चाचा (C) फुफेरा भाई (D) ममेरा भाई (

Articles kya hai

 Kinds of Articles (उपपद के प्रकार) Ariticles दो प्रकार के होते हैं (1) Definite Articles - the (2) Indefinite Articles - a, an (1) Definite Articles - 'The' Definite Articles कहलाता है । यह उस समय प्रयोग किया जाता है जब हम किसी व्यक्ति विशेष अथवा निश्चित वस्तु के लिए बात करते हैं । जैसे-  This is the boy who gave me the pen. (2) Indefinite Articles - 'A' व 'An' Indefinite Articles कहलाते हैं । इन्हें उस समय प्रयोग किया जाता है, जब हम किसी साधारण व्यक्ति तथा अनिश्चित वस्तु के लिए बात करते हैं । जैसे-  1. This is a book. 2. It is an apple. (1) Definite Article - 'the' का use 'The' का use निम्नानुसार किया जाता है- ● विशेष व्यक्ति अथवा वस्तु के साथ चाहे वह Singular हो अथवा Plural जैसे- This is the  boy who gave me a rupee. ● किसी एकवचन Common Noun के पूर्व The का प्रयोग करने पर पूरी जाति का बोध होता है । जैसे- The cow is a useful animal ● नदियों, पर्वत श्रृंखलाओं के पूर्व भी The का use किया जाता है । जैसे- The Ganges, The Himalayas ● समुद्र या महा

क्रिया किसे कहते हैं उसके भेद

 क्रिया की परिभाषा तथा उसके भेद परिभाषा :- जिस शब्द से किसी काम का करना या होना समझा जाये उसे 'क्रिया' कहते हैं । जैसे- लिखना, पढ़ना, खाना, पीना, दौड़ना आदि ।      क्रिया विकारी शब्द है । जिसके रूप ,लिंग, वचन और पुरुष के अनुसार बदलते हैं । यह हिन्दी की अपनी विशेषता है । धातु : क्रिया की मूल धातु है । 'धातु' क्रिया पद के उस अंश को कहते हैं, जो किसी क्रिया के प्रायः सभी रूपो में पाया जाता है । जिन मूल शब्दों से क्रियाएँ बनती हैं, उन्हें धातु कहते हैं । उदाहरण :- 'लिखना' क्रिया में 'ना' प्रत्यय है, जो मूल धातु 'लिख' में लगा है । क्रिया की रचना की दृष्टि से दो भेद हैं - (1) सकर्मक क्रिया, (2) अकर्मक क्रिया । (1) सकर्मक क्रिया - वाक्य में जिस क्रिया शब्द के व्यापार का फल कर्म पर पड़ता है, उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं अर्थात् जब क्रिया के साथ कर्म भी होता है, तब क्रिया सकर्मक होती है । जैसे - राम ने मोहन को मारा । इस वाक्य में क्रिया मारा का कर्म मोहन पर पड़ता है । कुछ सकर्मक क्रियाओं के दो कर्म होते हैं, अतः उन्हें द्विकर्मक क्रियाएं कहते हैं । जैसे - मोहन

संधि किसे कहते हैं संधि के प्रकार

                         संधि संधि (सम्+धि) साधारण अर्थ 'मेल' या जोड़ होता है । मेल से अर्थ में कोई परिवर्तन नहीं होता है । व्याकरणानुसार संधि की परिभाषा इस प्रकार है- संधि की परिभाषा- एक विशेष अवस्था में दो वर्णों (अक्षरों) के मेल को 'संधि' कहते हैं । विशेष अवस्था का आशय यह है कि दो वर्ण के मेल से जो रूप या विकार में परिवर्तन होता है, इसी को संधि कहते हैं । यहां पर ध्यान रखने योग्य बात है कि हर संयोग या मेल संधि नहीं होते । इसके उदाहरण इस प्रकार हैं- संधि - (1) महेश = महा+ईश । इसमें आ + ई = ए हो गया है । (2) जानकीश = जानकी + ईश । ई + ई = ई हो गया है । (3) महाशय = महा + आशय । इसमें आ + आ = आ हो गया है । (4) निष्कपट = नि: +कपट । इसमें ष् का विसर्ग हो गया । संयोग - (1) प्रतिदिन = प्रति + दिन = हमेशा । यह भी अर्थ परिवर्तन है । (2) पंचानन = पंच + आनन = पांच मुख वाला इसमें अर्थ परिवर्तन हो जाता है । (3) जलधारा = जल + धारा = जल की धारा । इसमें भी अर्थ परिवर्तन है ।             संधि के प्रकार वर्णमाला में संधि तीन प्रकार की होती है । (1) स्वर संधि , (2) विसर्ग संधि, (3) व्यंजन

प्रमुख पुरस्कार तथा सम्मान

 प्रमुख पुरस्कार तथा सम्मान (1) 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' किससे सम्बन्धित है ? उत्तर- साहित्य (2) ' भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार' दिया जाता है _ उत्तर- भारतीय भाषाओं के साहित्यकारों को रचनात्मक लेखन के लिए प्रोत्साहन करने हेतु । (3) 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' के तहत कितनी राशि पुरस्कृत साहित्यकार को प्रदान की जाती है ? उत्तर- 5 लाख (4) 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' कब से प्रदान किया जा रहा है ? उत्तर- 1965 से (5) 'नोबेल पुरस्कार' कब आरम्भ किये गए ? उत्तर- 1901 ई. (6) 'नोबेल पुरस्कार' प्रदान किये जाते है ? उत्तर- स्वीडिश अकादमी द्वारा (7) 'नोबेल पुरस्कार' अधिक से अधिक कितने लोगों की भागीदारी में दिया जा सकता है । उत्तर- 3 (8) 'नोबेल पुरस्कार' किसकी स्मृति में दिए जाते है ? उत्तर- अल्फ्रेड नोबेल (9) 'नोबेल पुरस्कार' किस विषय में नहीं दिया जाता है ? उत्तर- गणित (10) 'नोबेल पुरस्कार' विजेता प्रथम भारतीय है ? उत्तर- रवीन्द्र नाथ टैगोर (11) सी.वी. रमन को नोबेल पुरस्कार किस वर्ष मिला था ? उत्तर- 1930 में (12) 'नोबेल पुरस्कार' से सम्