Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

Interrogatives and Negatives Sentences

  ( प्रश्नवाचक तथा नकारात्मक वाक्य ) (1) Interrogative बनाने के नियम ( A) He reads a book. Rules . Verb+s या es हो तो कर्ता के पूर्व Does लिखकर Verb में से s या es हटाकर लिखो । Ans . Does he read a book ? (B) We play there. Rule . Verb की First form हो तो Do कर्ता के पूर्व लिखो । Ans . Do we play there ? (C) He wrote a letter. Rule . Verb की Second form हो तो Did कर्ता के पूर्व और Verb की First form करके कर्ता के बाद लिखो । Ans . Did he write a letter ? (D) He will go there. Rule . सहायक क्रिया हो तो उसे कर्ता के पूर्व लिखो । Ans . Will he go there ? (2) Negative बनाने के नियम (A) He read a book. Rule . Verb की First form+s या es हो तो कर्ता के बाद does not लिखकर verb में से s या es हटाकर लिखो । Ans . He does not read a book. (B) We write a letter. Rule . Verb की First form हो तो do not कर्ता के बाद लिखो । Ans . We do not write a letter. (C) He wrote a letter. Rule . Verb की Second form हो तो कर्ता के बाद did not लिखकर Verb की First form लिखो । Ans . He did not write a l

Question Wh type English grammar

  Wh - प्रकार के प्रश्न What, when, where, why, who, how, how much, how many आदि wh-question word कहलाते हैं क्योंकि ये wh से प्रारम्भ होते हैं । how शब्द केवल H से प्रारम्भ होता है किन्तु उसे भी wh-question word माना जाता है । इन शब्दों से आरम्भ होने वाले वाक्यों का उत्तर yes या no कहकर नहीं दिया जा सकता; बल्कि पूरे वाक्य के रूप में ही उत्तर देना सम्भव होता है ।                 What = क्या, when = कब, where = कहाँ, why = क्यों, who = कौन, how = कैसे, how much = कितना (मात्रा), how many = कितने (संख्या) । नीचे लिखे वाक्यों को देखिये - (1) what is your name ? Ans. My name is Rahul . (2) What is your father ? Ans. My father is teacher . (3) When do you go to school ? Ans. I go to school at 7 O'clock . (4) When will you go ? Ans. I will go on Sunday . (5) Where do you live ? Ans. I live at Nagpur . (6) Where will you go ? Ans. I will go home . (7) Who is at the gate ? Ans. She is at the gate. (8) Who is your father ? Ans. Mr. Malhotra is my father. (9) Why do yo go there ?

छत्तीसगढ़ राज्य में प्राप्त प्रमुख खनिज पदार्थ

लौह अयस्क -   राज्य में उच्च श्रेणी के लौह-अयस्क के विशाल भण्डार बस्तर संभाग एवं दुर्ग जिलों में उपलब्ध है । बस्तर संभाग के बैलाडीला निक्षेप को विश्व के सबसे निक्षेप होने का गौरव भी प्राप्त है । इस प्रदेश को राष्ट्र के लौह-अयस्क खनिज उत्पादन राज्यों में तृतीय स्थान प्राप्त है । कोयला - छत्तीसगढ़ में कोयले का सर्वप्रथम उत्खनन अंग्रेजों द्वारा 20वीं सदी के द्वितीय दशक में प्रारम्भ किया गया था । छत्तीसगढ़ में कोयला उत्खनन का कार्य कोल इंडिया लिमिटेड (C.I.L.) की कंपनी साऊथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (S.E.C.L) के द्वारा किया जाता है । भंडारण की दृष्टि से झारखंड एवं उड़ीसा के बाद तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ का आता है । उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ की सहभागिता 18.08 प्रतिशत है तथा कोयला उत्पादन प्रदेशों में छत्तीसगढ़ का द्वितीय स्थान है । चूना पत्थर - छत्तीसगढ़ में खनिज भंडारण के दृष्टि से कोयले एवं लोहे के बाद तृतीय स्थान चुना पत्थर का ही आता है । राज्य में चुना चूना पत्थर के प्रमुख क्षेत्र रायपुर, राजनांदगांव, कवर्धा बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़ एवं जांजगीर-चांपा है । बाक्साइड - यह राज्य की बेसाल्ट

छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ

तांदुला बांध परियोजना - बालोद जिले के तांदुला नदी पर स्थित छत्तीसगढ़ परिक्षेत्र की प्रथम परियोजना है जो सन्  1910-12 में प्रारंभ हुई थी । महानदी परियोजना - धमतरी जिले में महानदी पर अवस्थित छत्तीसगढ़ क्षेत्र की प्रथम महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है । इस परियोजना के अंतर्गत धमतरी जिले में रुद्री पिकअप वियर (1915), माडमसिल्ली (1923) एवं गंगरेल बांध (रविशंकर जलाशय -1978) एवं कांकेर जिले के नरहरपुर में दुधावा जलाशय - (1962) परियोजना समूह स्थापित है । मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना - सन् 1961-62 में दर्री (कोरबा) के हसदेव नदी पर अवस्थित राज्य की महत्वपूर्ण बहुउद्देश्यीय परियोजना है । राज्य का सबसे लम्बा एवं सबसे ऊंचा बाँध इसी परियोजना पर स्थित है । संजय गाँधी परियोजना (खूँटाघाट बाँध) - सन् 1920 से प्रारम्भ यह परियोजना बिलासपुर से 30 किमी दूर खारंग नदी पर स्थित है । राजीव गाँधी परियोजना (मनियारी जल परियोजना) - सन् 1930 में लोरमी (मुंगेली) में मनियारी नदी पर खुड़िया बाँध बनाकर इस परियोजना की शुरुआत हुई थी । पैरी परियोजना - गरियाबंद जिले के मैनपुर में पैरी नदी पर अवस्थित परियोजना है । बोधघाट परियोजना

छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख नदियाँ

  भौगोलिक संरचना के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से चार अपवाह तंत्र है- महानदी प्रवाह प्रणाली - राज्य में 55.51% जल ग्रहण क्षेत्र,  गोदावरी प्रवाह प्रणाली - राज्य में 39.27% जल ग्रहण क्षेत्र, गंगा प्रवाह प्रणाली - राज्य में 13.76% जल ग्रहण क्षेत्र तथा नर्मदा प्रवाह प्रणाली - राज्य में 1.44% जल ग्रहण क्षेत्र छत्तीसगढ़ के इन चार अपवाह तंत्र की प्रमुख नदियाँ महानदी -   'छत्तीसगढ़ की गंगा' एवं 'छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा' के नाम से अभिभीत महानदी (चित्रोत्पला, कनकनन्दिनी एवं निलोटप्ला) छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है । महानदी का उद्गम धमतरी जिले के नगरी सिहावा तहसील में स्थित श्रृंगी-पर्वत से होता है । 851 किमी लम्बी महानदी छत्तीसगढ़ राज्य में 286 किमी की लम्बाई तय करती है । शिवनाथ नदी - महानदी की सबसे बड़ी सहायक नदी एवं छत्तीसगढ़ की दूसरी महत्वपूर्ण नदी शिवनाथ है । शिवनाथ नदी का उद्गम राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी तहसील के पानाबरस पहाड़ी से हुआ है । यह राज्य में बहने वाली सबसे लंबी नदी है, जो कि 290 किमी की लम्बाई तय करती है । जोंक नदी - महासमुन्द जिले के पिथौरा के पास जोंक

SSC & Railway Reasoning

 SSC & Railway Reasoning (SSC & Railway तर्क) निर्देश :-  प्रत्येक  प्रश्न में चिन्ह ( : : ) के बायीं ओर दो शब्द दिए गए हैं तथा दायीं ओर एक शब्द व एक प्रश्न चिन्ह है । प्रश्न चिन्ह के स्थान पर नीचे दिए गए चार विकल्पों में से एक शब्द  ऐसे चुनें, जिनके दायीं ओर वाले शब्द से वहीं संबंध हो, जो बायीं ओर वाले दोनों शब्दों के बीच हो । 1. जीवन : मृत्यु : : रोना : ? (A) दुःख (B) हँसना (C) हर्ष (D) खुशी उत्तर :- (B) हँसना 2. भाप : गर्म : : बर्फ : ? (A) ठंडा (B) कूलर (C) हिमपात (D) पानी उत्तर :- (A) ठंडा 3. नदी : बाँध : : यातायात : ? (A) वीथिका (B) संकेतक (C) गाड़ी (D) गति उत्तर :- (B) संकेतक 4. मोटरकार : गैरेज : : हवाईजहाज : ? (A) हवाई मैदान (B) हैंगर, विमानशाला (C) हवाई अड्डा (D) रनवे उत्तर :- (B) हैंगर, विमानशाला 5. चिड़िया : मछली : : हवाईजहाज : ? (A) हवा (B) कार (C) पानी (D) पानी का जहाज उत्तर :- (D) पानी का जहाज 6. धागा : कपड़ा : : तार : ? (A) रस्सी (B) जाली (C) छन्नी (D) टेलीग्राफ उत्तर :- (B) जाली 7. विस्तृत : धारिता/आयतन : : अपर्याप्त/अल्प : ? (A) संभवतः (B) घनत्व (C) न्यूनता (D) कल्

छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकनृत्य

 छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकनृत्य 1. सुआ नृत्य - यह छत्तीसगढ़ का प्रमुख लोकनृत्य है । छत्तीसगढ़ क्षेत्र की महिलाएं व किशोरियाँ यह नृत्य बड़े ही उत्साह व उल्लास से उस समय प्रारंभ करती है जब छत्तीसगढ़ की प्रमुख फसल धान के पकने का समय पूर्ण हो जाता है । यह नृत्य दीपावली के कुछ दिन पूर्व प्रारम्भ होता है और इसका समापन शिवगौरी के विवाह आयोजन के समय दीपावली के दिन रात्रि के समय होता है । 2. पंथी नृत्य - छत्तीसगढ़ में निवास करने वाली सतनामी जाति का यह परंपरागत नृत्य है । माघ महीने की पूर्णिमा को गुरु घासीदास के जन्म दिन पर सतनामी सम्प्रदाय के लोग जैतखाम की स्थापना करके उसका पूजन करते है और उसी के चारों तरफ गोल घेरा बनाकर गीत गाते हैं नाचते हैं । 3. राउत नाचा - दीपावली के तुरंत बाद राऊतों द्वारा नृत्य का सामुहिक आयोजन किया जाता है । वे समूह में सिंग बाजा के साथ गांव के मालिक जिनके वे पशुधन की देखभाल करते हैं घर में जाकर नृत्य करते हैं । उनके लिए यह एक बड़ा वार्षिक पर्व है । 4. करमा - सुदुर छत्तीसगढ़ के लोकजीवन का प्रमुख नृत्य है । करमा में एक नृत्य गीत है जो जीवन चक्र की ही कलात्मक अभिव्यक्ति है । इसम

छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी प्रमुख रचनाएँ

छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी प्रमुख रचनाएँ साहित्यकार व प्रमुख रचनाएँ 1. पं. सुन्दरलाल शर्मा - दानलीला (खण्डकाबू), श्री प्रहलाद चरित 2. माधव राव सप्रे - टोकरी भर मिट्टी, स्वदेशी आन्दोलन और बायकाट 3. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी - कुछ और कुछ, मेरी अपनी कथा, बिखरे पन्ने 4. पं. द्वारिका प्रसाद 'विप्र' - राम अउ केवट संवाद, कुछु कांही, सुराज गीत 5. बंशीधर पाण्डेय - विश्वास का फल, हीरू के कहिनी 6. गजानन माधव 'मुक्तिबोध' - चाँद का मुंह टेढ़ा है, कामायनी : एक पुनर्विचार 7. लोचन प्रसाद पाण्डेय - माधव मंजरी, कौशल रत्नमाला, प्रवासी 8. बाबू रेवाराम - गंगा लहरी, रामायण दीपिका, रत्नपुर का इतिहास 9. अब्दुल लतीफ घोंघी - उड़ते उल्लू के पंख, तिकोने चेहरे 10. बलदेव प्रसाद मिश्र - छत्तीसगढ़ परिचय, साकेत संत 11. मुकुटधर पाण्डेय - परिश्रम, कुरकुरी के प्रति, यामा, पूजा के फूल 12. प्यारेलाल गुप्त - प्राचीन छत्तीसगढ़, पुष्पहार, लवंगलता 13. पं. श्यामलाल चतुर्वेदी - पर्रा भर लाई, भोलवा भोलाराम, राम बनवास

छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिर (Major temples of chhattisgarh)

 छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिर (Major temples of chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिर 1. भोरमदेव मंदिर - भोरमदेव (कवर्धा) 2. माई दन्तेश्वरी मंदिर - दन्तेश्वरी (दंतेवाड़ा) 3. लक्ष्मण मंदिर - सिरपुर (महासमुन्द) 4. खल्लारी माता मंदिर - खल्लारी (महासमुन्द) 5. महामाया मंदिर - रतनपुर (बिलासपुर) 6. डिडनेश्वरी मंदिर - मल्हार (बिलासपुर) 7. देवरानी-जेठानी मंदिर - तालागांव (बिलासपुर) 8. राजीव लोचन मंदिर - राजिम (गरियाबंद) 9. कुलेश्वर महादेव मंदिर - राजिम (गरियाबंद) 10. कपिलेश्वर मंदिर - बालौद (बालोद) 11. मामा-भांजा मंदिर - बारसूर (दंतेवाड़ा) 12. चम्पकेश्वर महादेव मंदिर - चम्पारण्य (गरियाबंद) 13. लक्ष्मणेश्वर मंदिर - खरौद (जांजगीर-चांपा) 14. नर-नारायण मंदिर - शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा) 15. गुढ़ियारी मंदिर - केसरपाल (बस्तर) 16. चितावरी देवी मंदिर - धोबनी (बलौदाबाजार) 17. माँ बम्लेश्वरी मंदिर- डोंगरगढ़ (राजनांदगांव) 18. चंद्रहासिनी देवी मंदिर - चन्द्रपुर (जांजगीर-चांपा) 19. तेलिन माता मंदिर - केशकाल (कोंडागांव) CG सामान्य ज्ञान एवं प्रमुख दर्शनीय स्थल Readmore ...

Chhattisgarh's major sports honors (छत्तीसगढ़ के प्रमुख खेल सम्मान)

Chhattisgarh's major sports honors छत्तीसगढ़ राज्य में खेल का सर्वोत्तम वातावरण भिलाई (दुर्ग) में दृष्टिगोचर होता है, इसीलिए भिलाई को 'छत्तीसगढ़ की खेल राजधानी' कहते हैं । ज्ञात हो कि 'राष्ट्रीय हैंडबॉल अकादमी' का मुख्यालय भी भिलाई ही है । छत्तीसगढ़ के प्रमुख खेल सम्मान  हनुमान सिंह सम्मान -  यह सम्मान राज्य के उन खेल प्रशिक्षकों (कोच) एवं खेल निर्णयकर्ता (रेफरी) को प्रदान किया जाता है, जिनके उचित मार्गदर्शन व प्रेरणा से राज्य के क्रीड़ा जगत में और प्रगति संभव हो सके । इस पुरस्कार की राशि 2 लाख रु. हैं । ज्ञात हो कि वर्ष 2000-01 से प्रारंभ हनुमान सिंह सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता संजय शर्मा (शरीर सौष्ठव) है । गुण्डाधुर सम्मान - भूमकाल विद्रोह का नायक वीर योद्धा गुण्डाधुर की पावन स्मृति में 2 लाख रु. राशि का यह पुरस्कार राज्य शासन द्वारा 1 नवंबर 2001 से स्थापित है । ज्ञात हो की वर्तमान में पुरस्कार राशि 1 लाख रु. कर दी गई है । यह सम्मान खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है । राज्य के प्रथम गुण्डाधुर पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव आशीष अरोरा (बॉलीबाल) को हुआ । शह

छत्तीसगढ़ की प्रमुख गुफाएं

छत्तीसगढ़ की प्रमुख गुफाएं ------------------------------------------------------ (CG General Knowledge)   1. कोटमसर गुफा - बस्तर 2. कैलाश गुफा - बस्तर 3. रानी गुफा - बस्तर 4. दंडक गुफा - बस्तर 5. देवगिरी गुफा - बस्तर 6. अरण्यक गुफा - बस्तर 7. शीत गुफा - बस्तर 8. जोगीमारा - सूरजपुर 9. रामगढ़ गुफा - सूरजपुर 10. सीताबेंगरा - सूरजपुर 11. गुप्तेश्वर गुफा - सुकमा 12. कैलाश गुफा - सरगुजा 13. जोगी गुफा - कांकेर 14. तुलार गुफा - नारायणपुर 15. उसूर गुफा - बीजापुर 16. कबरा गुफा - रायगढ़ 17. सिंघनपुर गुफा - रायगढ़ 18. सक नारायण गुफा - बीजापुर 19. कोलैगकरपन गुफा - बस्तर ----------------------------------------------------------------