Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

छत्तीसगढ़ राज्य में दिए जाने वाले प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान

छत्तीसगढ़ राज्य में दिए जाने वाले प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान 🔹 राज्य में पुलिस प्रशासन के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रमुख पुरस्कार ↴ ----------------------------------------------- CG General Knowledge- शहीद वीरनारायण पुरस्कार - अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र प्रभारी को दिया जाता है । मुख्यमंत्री पुरस्कार - जनजातिय क्षेत्र के लोगों को अत्याचार से बचाने वाले पुलिस कर्मियों को दिया जाता है । राज्यपाल पुरस्कार - पिछड़े वर्ग के लोगों को उत्पीड़न से बचाने के लिए दिया जाता है । गुरुघासीदास पुरस्कार - अनुसूचित जाति के लोगों को अत्याचार से बचाने के क्षेत्र में दिया जाता है । रानी सुबरन कुँवर - बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं को उत्पीड़न से बचाने हेतु दिया जाता है। 🔹 राज्य में क्रीड़ा के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रमुख पुरस्कार ↴ वीर हनुमान सिंह पुरस्कार - खेल प्रशिक्षकों (कोच) एवं खेल निर्णयकर्ता (रेफरी) के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर । शहीद राजीव पांडे पुरस्कार - वरिष्ठ खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर । शहीद कौशल यादव पुरस्कार - कनिष्ठ खिल

GK in Physics Samanya gyan

 GK in Physics Samany gyan भौतिक शास्त्र 1. एम्पीयर क्या नापने की इकाई है ? (a) वोल्टेज (b) करेन्ट (c) प्रतिरोध (d) पावर उत्तर - (b) करेन्ट 2. कार्य का मात्रक है- (a) जूल (b) न्यूटन (c) वाट (d) डाइन उत्तर - (a) जूल 3. एम्पीयर का मात्रक है- (a) प्रकाश तीव्रता का (b) विद्युत आवेश का (c) विद्युत धारा का (d) चुम्बकीय क्षेत्र का उत्तर - (c) विद्युत धारा का 4. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योकि- (a) पानी जमने पर फैलता है । (b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है । (c) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है । (d) पानी गर्म करने पर फैलता है । उत्तर - (a) पानी जमने पर फैलता है । 5. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि- (a) जमने पर बोतल सिकुड़ती है । (b) जमने पर जल का आयतन घट जाता है । (c) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है । (d) कांच ऊष्मा का कुचालक है । उत्तर - (c) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है । 6. गुरुत्वाकर्षण का नियम किसने दिया ? (a) न्यूटन (b) डाल्टन (c) रदरफोर्ड (d) एडीसन उत्तर - (a) न्यूटन 7. लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त क्यों

10 Common quiz questions in Hindi

  10 Common quiz questions in Hindi (हिन्दी में 10 सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रश्न) 1. बाह्य प्रयत्न के आधार पर वर्णों के मुख्यतः कितने भेद हैं? A) दो B) तीन C) चार D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ... Answer is A) बाह्य प्रयत्न के आधार पर वर्णों के मुख्यतः दो भेद हैं Show Answer     2. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'कंज' शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं? A) अमृत B) ब्रह्मा C) कमल D) मदिरा ... Answer is D) मदिरा Show Answer     3. निम्नलिखित चारों विकल्पों में प्रथम शब्द के बाद तीन अन्य शब्द हैं। इनमें से प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प कौन-सा है? A) काम-प्रयोजन, गेहूं,इच्छा B) नाग-पर्वत, पेड़, सांप C) द्विज-चन्द्रमा, स्थिर, दाांत D) वर्ण-रंग, प्रिय,अक्षर ... Answer is B) नाग-पर्वत, पेड़, सांप Show Answer     4. दोहा छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं? A) क्रमशः 13, 11, 13, 11 B) क्रमशः 13, 13, 11, 11 C) क्रमशः 11, 13, 11, 13 D) क्रमशः 11, 11, 13, 13 ..

कंप्यूटर Gk Quiz

कंप्यूटर Gk Quiz 1. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज कब हुई? A) 1946 ई. B) 1950 ई. C) 1960 ई. D) 1965 ई. ... Answer is A) सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज "1946 ई." Show Answer     2. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है? A) सॉफ्टवेयर B) हार्डवेयर C) फर्मवेयर D) ह्युमनवेयर ... Answer is B) कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है "हार्डवेयर" Show Answer     3. कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते है? A) स्मृति B) कुंजी पटल C) सी.पी.यू. D) हार्डडिस्क ... Answer is C) सी.पी.यू. को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है. Show Answer     4. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है? A) फ़ादर बोर्ड B) मदर बोर्ड C) की बोर्ड D) इनमें से कोई नहीं ... Answer is C) कंप्यूटर का मुख्य पटल की बोर्ड कहलाता है- Show Answer     5. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है? A) बाइट B) बिट C) बग D) घन मीटर ... Answer is A) बाइट Show Answer     6. निम्नलिखित में से कौन एक कंप्यूटर

जीवविज्ञान Biology 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

 जीवविज्ञान Biology 50 महत्वपूर्ण प्रश्न 【50 महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्न और उत्तर】 1. 'जीवविज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? (a) अरस्तू ने (b) पुरकिंजे ने (c) वान मॉल ने (d) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने उत्तर - (d) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने 2. 'जीव विज्ञान के जनक' (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं- (a) अरस्तू (b) डार्विन (c) लैमार्क (d) पुरकिंजे उत्तर - (a) अरस्तू 3. Exo-biology निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है ? (a) जीवित जीवों का बाह्य लक्षण (b) पृथ्वी की सतह पर जीवन (c) वायुमण्डल की बाहरी परतों पर जीवन (d) बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन उत्तर - (d) बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन 4. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है ? (a) तपेदिक (b) पीलिया (c) चेचक (d) मम्पस उत्तर - (a) तपेदिक 5. नाइट्रोजन यौगिकीकरण में निम्नांकित में से कौन सी फसल सहायक है ? (a) चावल (b) गेहूँ (c) फली (d) मकई उत्तर - (c) फली 6. लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता है, वे हैं- (a) कवक और फर्न (b) शैवाल और बायोफाइटा (c) जीवाणु औ

रसायन शास्त्र GK in Hindi

 GK in Hindi Samany gyan Chemistry 1. न्यूट्रॉन की खोज की थी- (a) चैडविक ने (b) रदरफोर्ड ने (c) बोहर ने (d) न्यूटन ने उत्तर - (a) चैडविक ने 2. निम्न में से किसे विभाजन नहीं किया जा सकता है ? (a) नाभिक  (b) फोटॉन (c) धन आयन (d) परमाणु उत्तर - (b) फोटॉन 3. जब दो इलेक्ट्रान एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है ? (a) एक जैसा चक्रण (b) विपरीत चक्रण (c) एक जैसा अथवा विपरीत चक्रण (d) कोई चक्रण नहीं उत्तर - (b) विपरीत चक्रण 4. किसी तत्व के एक परमाणु में 10 इलेक्ट्रान, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन वाला कण कौन-सा है ? (a) 32 (b) 22 (c) 44 (d) 20 उत्तर - (b) 22 5. तत्वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है- (a) इलेक्ट्रानिक विन्यासीकरण के द्वारा (b) परमाणु क्रमांक के द्वारा (c) परमाणु द्रव्यमान के द्वारा (d) परमाणु भार द्वारा उत्तर - (a) इलेक्ट्रानिक विन्यासीकरण के द्वारा 6. रेडियोसक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की ? (a) मैडम क्यूरी (b) आइरीन क्यूरी (c) हेनरी बेक्वेरल  (d) ई. रदरफोर्ड उत्तर - (c) हेनरी बेक्वेरल 7. रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है- (a) अल्का कण (b) बीटा

General knowledge in hindi सामान्य ज्ञान हिन्दी में

 General knowledge in hindi 1. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ? (a) कास्य युग (b) नवपाषाण युग (c) पुरापाषाण युग (d) लौह युग उत्तर - (a) कास्य युग 2. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे- (a) ग्रामीण (b) शहरी (c) यायावर/खानाबदोश (d) जनजातीय उत्तर - (b) शहरी 3. मोहनजोदड़ो कहां स्थित है ? (a) पंजाब (b) सिंध (c) गुजरात (d) उत्तरप्रदेश उत्तर - (b) सिंध 4. भारत में खोजा गया सबसे पुराना शहर था- (a) हड़प्पा (b) पंजाब (c) मोहनजोदड़ो (d) सिंध उत्तर - (a) हड़प्पा 5. वैदिक गणित का महत्वपूर्ण अंग है- (a) शतपथ ब्राह्मण (b) अथर्ववेद (c) शुल्व सूत्र (d) छान्दोग्य उपनिषद उत्तर - (c) शुल्व सूत्र 6. प्रथम विधि विधाता कौन हैं ? (a) मनु (b) चाणक्य (c) चन्द्रगुप्त (d) सेल्युकस उत्तर - (a) मनु 7. वेदों की संख्या कितनी होती है ? (a) दो (b) तीन (c) चार (d) पांच उत्तर - (c) चार 8. पुराणों की संख्या कितनी होती है ? (a) 18 (b) 19 (c) 20) (d) 21 उत्तर - (a) 18 9. 'चरक संहिता' नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है ? (a) अर्थशास्त्र (b) राजनीति (c) चिकित्सा (d) धर्म उत्तर - (c) चिकित्सा 10. ऋग्वेद में कुल कितने मंडल हैं ? (a) 7

भारतीय इतिहास एवं संस्कृति

 भारतीय इतिहास एवं संस्कृति 1. हड़प्पा सभ्यता के लोग किसकी उपासना करते थे ? उत्तर - मातृ देवी, प्रकृति देवी, स्वास्तिक चिन्ह की 2. हड़प्पा के विशाल टीलों (Mounds) की ओर सर्वप्रथम किसने ध्यान आकृष्ट किया था ? उत्तर - चार्ल्स मैसन ने 3. 'आर्य' शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है ? उत्तर- ऋग्वेद में 4. किस संहिता को ब्रह्मदेव कहा जाता है ? उत्तर - ऋग्वेद 5. नृत्य करती हुई नारी की कास्य मूर्ति सिंधु सभ्यता के किस स्थान से प्राप्त हुई है ? उत्तर - मोहनजोदड़ो से 6. सम्राट कनिष्क किस धर्म के अनुयायी थे ? उत्तर - महायान के 7. कनिष्ठ के समकालीन प्रमुख विद्वान थे- उत्तर - अश्वघोष, नागार्जुन, वसुमित्र 8. दशरथ-युद्ध किस नदी के तट पर हुआ था ? उत्तर - परुषणी नदी के तट पर 9. ख्वाजा अब्दुस्समद किसके दरबार का चित्रकार था ? उत्तर - अकबर के दरबार का 10. जौनपुर की अटाला मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ? उत्तर - इब्राहिम शर्की 11. खारवेल कहाँ के शासक थे ? उत्तर - कलिंग के 12. रॉबर्ट क्लाइव भारत में किस पद पर कार्य करने के लिए आया था ? उत्तर - क्लर्क (Writer) के रूप में कार्य करने के लिए

विश्व की प्रमुख झीलें सामान्य ज्ञान

 विश्व की प्रमुख झीलें ( Major lakes of the world ) 1. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है - (a) विक्टोरिया (b) सुपीरियर (c) बैकाल (d) मिशीगन उत्तर - (b) सुपीरियर 2. निम्नलिखित में कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है ? (a) कैस्पियन सागर (b) अरल सागर (c) सुपीरियर झील (d) विक्टोरिया न्यांजा उत्तर- (a) कैस्पियन सागर 3. कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ? (a) टिटिकाका (b) विक्टोरिया  (c) बैकाल (d) मृत सागर उत्तर - (c) बैकाल 4. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील है- (a) मृत सागर (b) कैस्पियन सागर (c) वान झील (d) अरल सागर उत्तर - (b) कैस्पियन सागर 5. विश्व की सर्वाधिक लवणीय झील है- (a) कैस्पियन सागर (b) अरल सागर (c) वान झील (d) मृत सागर उत्तर - वान झील 6. विश्व की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील है- (a) टिटिकाका (b) टिसीसीकरु (c) रूडोल्फ (d) एडवर्ड उत्तर - (b) टिसीसीकरू 7. समुद्रतल से सर्वाधिक नीची झील है- (a) अरल सागर (b) कैस्पियन सागर (c) बैकाल (d) मृत सागर उत्तर - (d) मृत सागर 8. विश्व की सर्वाधिक खारे जल की झील 'वान झील' किस देश में स्थित है ? (a) ईरान (b) इराक (c) तुर्की (d) आर्मेनिया उत्

अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षा रीजनिंग

 अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षा रीजनिंग प्रश्न - अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर 'M' के ठीक बाईं ओर कौन-सा अक्षर होगा ? (1) O (2) L (3) N (4) K (5) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (2) L प्रश्न - अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर 'K' और 'S' के मध्य में स्थित अक्षर के दाई ओर तीसरा अक्षर कौन-सा होगा ? (1) O (2) R (3) P (4) Q (5) इनमें से कोई नहीं उत्तर - (2) R प्रश्न - अंग्रेजी वर्णमाला के अंतिम से 21वां तथा प्रारंभ से 20वां अक्षर के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर आएगा ? (1) M (2) L (3) N (4) K (5) इनमें से कोई नहीं उत्तर - (1) M प्रश्न - निम्नलिखित अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं छोर से 17वां अक्षर दाई ओर 8वां अक्षर कौन-सा होगा ? A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z (1) B (2) Q (3) R (4) K (5) इनमें से कोई नहीं उत्तर - (3) R प्रश्न - निम्नलिखित अंग्रेजी में दाई छोर से 10वें और बाई छोर से 18वें अक्षर के ठीक बीच में कौन-सा अक्षर होगा ? A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z (1) N (2) C (3) B (4) O (5) इनमें से कोई नहीं उत्तर - (4) O प्रश्न - निम्नलिखित अंग्रेजी वर्णमाला

प्रमुख योजनाएं एवं उससे संबंधित राज्य

 प्रमुख योजनाएं एवं उससे संबंधित राज्य योजना एवं राज्य -- ◆ हिमालय दर्शन योजना - उत्तराखंड ◆ आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना - हरियाणा ◆ अमरूत योजना - गुजरात ◆ महतारी जतन योजना - छत्तीसगढ़ ◆ हर घर बिजली योजना - बिहार ◆ अंत्योदय आहार योजना - हरियाणा ◆ बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ-बेटी खेलाओ - हरियाणा ◆ इंदिरा प्रियदर्शनी कामकाजी महिला योजना - उत्तराखंड ◆ हम छू लेंगे आसमां - मध्यप्रदेश ◆ गोवर्धन योजना - हरियाणा ◆ सुपर 30 योजना - उत्तराखंड ◆ शहीद ग्राम विकास योजना - झारखंड ◆ दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना - उत्तराखंड ◆ ई-ममता योजना - झारखंड ◆ आहार योजना - ओडिशा ◆ मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना - झारखंड ◆ ई-लाडली योजना - मध्यप्रदेश ◆ मिशन अब्बास योजना - ओडिशा ◆ अन्नपुर्णा रसोई योजना - राजस्थान ◆ भीमराव आवास योजना - झारखंड ◆ सलामती परियोजना - हरियाणा ◆ अमा गांव, अमा विकास - ओडिशा ◆ नई मंजिल योजना - जम्मू-कश्मीर ◆ उदय योजना - झारखंड ◆ ई-जिला योजना - दिल्ली ◆ एम-सेहत योजना - उत्तरप्रदेश ◆ समाधान योजना - उत्तरप्रदेश ◆ मिशन पेयजल - महाराष्ट्र ◆ जय जवान आवास योजना - हरियाणा ◆ पशुधन बीमा योजना - हरियाणा

विज्ञान एवं तकनीकी सामान्य ज्ञान

 विज्ञान एवं तकनीकी सामान्य ज्ञान ( Science and technology General Knowledge ) (1) लोहे में जंग रोकने के लिए किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है ? उत्तर - जस्ते (Zinc) का (2) रक्त का कौन सा भाग शरीर प्रतिरक्षा (Defence) का कार्य करता है ? उत्तर - श्वेत रक्त कोशिका (3) किस विटामिन की हीनता से शाम को और रात्रि को मन्द दृष्टि हो जाती है ? उत्तर - विटामिन A की हीनता से (4) मानव शरीर में कौनसी ग्रंथि वृद्धि हार्मोन ( सोमैटोट्रपिन ) उत्पादित करती है ? उत्तर - पीयूष (Pituitary) (5) कोबाल्ट आक्साइड काँच को कौनसा रंग प्रदान करता है ? उत्तर- गहरा नीला (6) पृथ्वी के गुरुत्व से निकलने के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रक्षेपण वेग कितना होता है ? उत्तर - 11.2 किमी/सेकण्ड (7) नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है ? उत्तर - कैडमियम या बोरान (8) एस्ट्रो-डी (Astro-D) क्या है ? उत्तर- ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स-रे उपग्रह (9) एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दूना है इस दशा में उसका त्वरण क्या होगा ? उत्तर - 2g, उर्ध्वाधर ऊपर की ओर (10) हाइड्रोजन के

भारत के प्रमुख शोध संस्थान

 भारत के प्रमुख शोध-संस्थान (1) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान - नई दिल्ली (2) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च - मुम्बई (3) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान - नई दिल्ली (4) भारतीय पेट्रोलियम संस्थान - देहरादून (5) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र - ट्राम्बे (6) केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान - कोयम्बटूर (7) केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान - लखनऊ (8) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान - करनाल (9) इंडियन सिक्योरिटी प्रेस - पुणे (10) राष्ट्रीय प्रतिरोध विज्ञान संस्थान - नई दिल्ली (11) केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान - राजमुंदरी (12) भारतीय चीनी तकनीकी संस्थान - कानपुर (13) भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान - नई दिल्ली (14) रमण अनुसंधान संस्थान - बंगलुरु (15) राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला - जमशेदपुर (16) कपड़ा उद्योग अनुसंधान संस्थान - अहमदाबाद (17) भारतीय दलहन शोध संस्थान - कानपुर (18) भारतीय खगोल संस्थान - बंगलुरु (19) भारतीय सर्वेक्षण विभाग - देहरादून (20) जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान - चंडीगढ़ (21) केन्द्रीय खाद्य प्रोधोगिकी अनुसंधान संस्थान - मैसूर (22) राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र

भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र एवं उनके वादक

 भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र एवं उनके वादक ● तबला - जाकिर हुसैन, लतीफ खां, गुदई महाराज, अल्लारक्खा खां, किशन महाराज, फय्याज खां, सुखविंदर सिंह आदि । ● शहनाई - अली अहमद हुसैन, बिस्मिल्ला खां, दयाशंकर, जगन्नाथ आदि । ● सितार - पंडित रविशंकर, निखिल बनर्जी, बंदे हसन, विलायत खां, उमाशंकर मिश्र, शाहिद परवेज, बुद्धादित्य मुखर्जी आदि । ● बांसुरी - पन्नालाल घोष, राजेन्द्र प्रसन्ना, हरि प्रसाद चौरसिया, वी कुंजमणि, एन. नीला, राजेन्द्र कुलकर्णी आदि । ● सरोद - अली अकबर खां, अमजद अली खां, अलाउद्दीन खां, हाफिज खां, जरीन दारूवाला, मुकेश शर्मा, विश्वजीत राय चौधरी आदि । ● सारंगी - उस्ताद बिंदु खां । ● वीणा - एस. बालचंद्रन, कल्याण कृष्ण भागवतार, बदरूद्दीन डागर, बी. दोरोस्वामी आयंगर आदि । ● वायलिन - डॉ. एन. राजन, विष्णु गोविंद जोग, संगीता राजन, कुनकैड़ी वैद्यनाथन, एल. सुब्रमण्यम, टी. एन. कृष्णन । ● मृदंग - ठाकुर भीकम सिंह, पालधर रघु, डॉ. जगदीश सिंह, टी. वी. गोपाल कृष्णन आदि । ● पखावज - उस्ताद रहमान खां, गोपाल दास, छत्रपति सिंह आदि । ● रुद्रवीणा - उस्ताद सादिक अली खां, असद अली खां आदि । ● संतूर - भजन सोपोरी, श

भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रमुख वचन एवं नारे

 भारतीय स्वतंत्रता-आंदोलन के प्रमुख वचन एवं नारे ■ भारत छोड़ो - महात्मा गांधी ■ करो या मरो - महात्मा गांधी ■ भारत माता की जय - महात्मा गांधी ■ हे राम - महात्मा गांधी ■ इन्कलाब जिन्दाबाद - भगत सिंह ■ साम्राज्यवाद की नाश हो - भगत सिंह ■ क्रांति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से ही आती है । - भगत सिंह ■ दिल्ली चलो - सुभाष चन्द्र बोस ■ जय हिन्द - सुभाष चन्द्र बोस ■ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा - सुभाष चन्द्र बोस ■ पूर्ण स्वराज - जवाहरलाल नेहरू ■ आराम हराम है - जवाहरलाल नेहरू ■ हु लिव्स इन इंडिया डाइज - जवाहरलाल नेहरू ■ वेदों की ओर लौटो - दयानन्द सरस्वती ■ जय जवान, जय किसान - लाल बहादुर शास्त्री ( 1965 के पाकिस्तान युद्ध के समय ) ■ मारो फिरंगी को - मंगल पांडे ■ जय जगत - विनोबा भावे ■ कर मत दो - सरदार वल्लभ भाई पटेल ■ सम्पूर्ण क्रांति - जयप्रकाश नारायण ■ विजयी विश्व तिरंगा प्यारा - श्याम लाल गुप्ता पार्षद ■ वन्दे मातरम - बंकिमचन्द्र चटर्जी ■ जन-गण-मन अधिनायक जय हे - रविन्द्र नाथ ठाकुर ■ मेरे सिर पर लाठी का एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा - लाला लाजपतराय