Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

Tense kya hai.

 Dosto  आज की blog में Tense के बारे में जानते है । अगर आप भी English बोलना चाहते है तो Tense का ज्ञान बहुत जरूरी है । जिससे आप भी English बोल सकते है आसानी से । आज मैं आप सभी को ब्लॉग के माध्यम से Tense के बारे में बताने जा रहा हूँ । जिससे इंग्लिश को बोलने में और समझने में आसानी हो । आज की युग में हर field में इसकी जरूरत हो रही है । तो चलिए जानते हैं Tense क्या है ।            Tense kya hai Tense - का मतलब काल होता है। tense का मतलब समय होता है। इसे इंग्लिश में tense कहते है।      " क्रिया के जिस रूप से कार्य के होने का समय का बोध हो उसे tense कहते हैं" उदाहरण:- जैसे- (1) पिंकी दूध पीती है ।   Pinki drinks milk. (2) पिंकी दूध पीती थी ।  Pinki drank  milk. (3) पिंकी दूध पीयेगी ।    Pinki will drink milk. तीनों वाक्यों में एक ही कर्ता है - 'पिंकी' 'Subject'               एक ही कर्म है - 'दूध' 'Object'               एक ही क्रिया है - 'पीना' 'Verb' फिर भी तीनों वाक्यों के अर्थ अलग-अलग हैं । (1) पहले वाक्य में ( कर्ता ) 'पिंकी

काव्य तत्व - रस की परिभाषा । अंग एवं भेद

रस - शब्द और अर्थ काव्य का शरीर है तो रस काव्य की आत्मा कहलाता है । आत्मा से तात्पर्य काव्य के मूल या उसके प्राण से है, जिसके बिना काव्य मात्र पद्य बनकर रह जाता है । रस उत्तम काव्य का अनिवार्य गुण है । रस की परिभाषा - कविता, कहानी, उपन्यास, नाटक आदि पढ़ने, सुनने या देखने से लोगों को जो एक प्रकार के विलक्षण आनन्द की अनुभूति होती है, उसे रस कहते हैं । काव्यास्वादन के अनिर्वचनीय आनन्द को रस कहा गया है । किसी काव्य के पठन, श्रवण या अभिनय दर्शन, पाठक, श्रोता, अभिनय दर्शक का जब हर लेता मन ।  और अलौकिक आनन्द से जब मन तन्मय हो जाता,  मन का यह रूप काव्य में रस कहलाता ।  रस को काव्य का आनन्द मान सकते हैं । मानव हृदय भावों का भंडार है । समय-समय पर परिस्थितियों के अनुसार हृदय में विभिन्न भाव जाग्रत होते रहते हैं । उन भावों के अनुरूप ही रस की अनुभूति होती है । इस संबंध में आचार्य भरतमुनि के अनुसार -         "विभावनुभाव संचारी संयोगद्रसनिष्पति:" अर्थात विभाव, अनुभाव और संचारी भाव के संयोग से रस की निष्पति होती है । रस के अंग- रस के चार अंग हैं- (1) स्थायी भाव, (2) विभाव, (3) अनुभा