Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

  1. रायपुर के मोतीबाग का पुराना नाम क्या था? (A) सप्रे बाग (B) जवाहर बाग (C) एडिनबरा बाग (D) विक्टोरिया बाग उत्तर:- विक्टोरिया बाग 2. सतधारा जलप्रपात किस जिले में है? (A) रायपुर (B) कांकेर (C) बिलासपुर (D) दंतेवाड़ा उत्तर:- दंतेवाड़ा 3. राजिम कुंभ मेला किस हिन्दू तिथि से प्रारंभ होता है? (A) माघ पूर्णिमा (B) कार्तिक पूर्णिमा (C) पौष पूर्णिमा (D) बैसाख पूर्णिमा उत्तर:- माघ पूर्णिमा 4. महानदी का अन्य नाम है? (A) शुनि (B) सुवर्ण रेखा (C) चित्रोत्पला (D) मन्दाकिनी उत्तर:- चित्रोत्पला (नोट:- महानदी का उपनाम नीलोत्पला, चित्रोत्पला, छत्तीसगढ़ की गंगा, मंदवाहिनी, महानन्दा और उड़ीसा की शोक) 5. छत्तीसगढ़ के सोनाखान स्टेट के जमीदार किस जनजाति के थे? (A) कंवर (B) बिंझवार (C) गोंड़ (D) हल्बा उत्तर:- बिंझवार 6. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पाट कौन सा है? (A) मैनपाट (B) जारंगपाट (C) सामरीपाट (D) जशपुरपाट उत्तर:- जशपुरपाट 7. उदन्ती अभ्यारण्य किस राज्य की सीमा पर स्थित है? (A) मध्यप्रदेश (B) बिहार (C) महाराष्ट्र (D) ओडिशा उत्तर:- ओडिशा 8. छत्तीसगढ़ मत्स्य उत्पादन में कौन से स्थान में है? (A) छठवां (B) सातवां (C) आठव