Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

Computer gk in hindi

 Computer General knowledge ( कंप्यूटर सामान्य  ज्ञान) 1.  कंप्यूटर एक- (a) चुम्बकीय साधन है (b) इलेक्ट्रॉनिक साधन है (c) यांत्रिक साधन है (d) वैद्युत साधन है उत्तर- (b) इलेक्ट्रॉनिक साधन है 2. कंप्यूटर में एक ही पैराग्राफ में दो शब्दों या अक्षरों को पृथक करने के लिए दबाना चाहिए- (a) बैकस्पेस (b) स्पेस बार (c) एण्टर की (d) Ctrl + एण्टर की उत्तर- (b) स्पेस बार 3. कंप्यूटर में डिस्क डीफ्रैगमेण्ट सुविधा का प्रयोग किया जाता है- (a) कंप्यूटर की हार्ड-डिस्क में विभाजन करने के लिए (b) कंप्यूटर की हार्ड-डिस्क में फाइलों और खाली स्थानों को पुनः व्यवस्थित करने के लिए (c) कंप्यूटर से अनावश्यक फाइलों को हटाने के लिए (d) कंप्यूटर की हार्ड-डिस्क को खण्डों में तोड़ने के लिए उत्तर- (b) कंप्यूटर की हार्ड-डिस्क में फाइलों और खाली स्थानों को पुनः व्यवस्थित करने के लिए 4. कंप्यूटर सिस्टम में निम्नलिखित में से कौनसा आउटपुट साधन है ? (a) प्रिन्टर (b) की-बोर्ड (c) माउस (d) स्कैनर उत्तर- (a) प्रिन्टर 5.निम्नलिखित में कौन से भिन्न है ? (a) पेन ड्राइव (b) की-बोर्ड (c) फ्लॉपी डिस्क (d) सी. डी. उत्तर- (b) की-बोर्ड

सामान्य ज्ञान हिन्दी - प्रसून शब्द के पर्यायवाची शब्द है

  1. 'प्रसून' शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द है- (a) फूल (b) शहद (c) बसन्त (d) प्रकाश उत्तर- (a) फूल 2. दिए गए चार शब्दों में से एक शब्द तद्भव है उसका चयन कीजिए- (a) तलवार (b) संध्या (c) मयूर (d) दर्शन उत्तर- (a) तलवार 3. रस के अंर्तगत संचारी या व्यभिचारी भावों की सही संख्या बताइये- (a) चालीस (b) नौ (c) तेरह (d) तैंतीस उत्तर- (d) तैंतीस 4. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ स्पष्ट करने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं उपर्युक्त विकल्प का चयन कीजिये चींटी के पर जमना- (a) सावधानी से काम करना (b) असम्भव कार्य होना (c) विनाश का लक्षण प्रकट होना (d) अप्रत्याशित लाभ होना उत्तर- (c) विनाश का लक्षण प्रकट होना 5. निम्नाकिंत शब्दों में एक शब्द तत्सम है उसका चयन कीजिए- (a) तीर्थ (b) ऊँट (c) कोयल (d) धरती उत्तर- (a) तीर्थ 6. नीचे लिखे शब्द के लिए चार अन्य शब्द दिए गए हैं इनमें एक शब्द विपरीतार्थी अथवा विलोम है उसे चिन्हित कीजिये- मानव- (a) दानव (b) ईश्वर (c) नागरिक (d) शोषक उत्तर- (a) दानव 7. नीचे लिखे शब्द के लिए चार शब्द दिए गए हैं जिनमें तीन उस शब्द के अनेकार्थक हैं एक शब्द नहीं है उसे चिन्हित कीजिए-

सामान्य ज्ञान - आदिमानव ने सर्वप्रथम सीखा

  1. आदिमानव (Primitive man) ने सर्वप्रथम सीखा- (a) अन्न का उत्पादन (b) आग जलाना (c) जानवरों को पालतू बनाना (d) पहिया बनाना उत्तर- (b) आग जलाना 2. सामान्य मानव के शरीर में गुणसूत्रों की संख्या होती है- (a) 46 (b) 43 (c) 44 (d) 45 उत्तर- (a) 46 3. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है- (a) उड़ीसा में (b) बिहार में (c) असम में (d) हिमांचल प्रदेश में उत्तर- (c) असम में 4. निम्नलिखित में से कौनसा शिक्षा के प्राइवेट फण्ड का स्त्रोत नहीं है ? (a) शिक्षा उपकर (b) शुल्क (c) एण्डामेन्ट (d) डोनेशन उत्तर- (a) शिक्षा उपकर 5. 'राजतरंगिणी' किसने लिखी ? (a) नागार्जुन (b) कल्हण (c) बाणभट्ट (d) कालिदास उत्तर- (b) कल्हण 6. नीचे लिखे वाक्य के विभाजित भागों में से अशुध्द भाग का चयन कीजिये- (a) मैं अपनी बात का (b) स्पष्टीकरण करने के लिए (c) तैयार हूं (d) कोई त्रुटि नहीं उत्तर- (d) कोई त्रुटि नहीं 7. पानीपत का पहला युध्द 1526 में हुआ था इस युध्द में बाबर के हाथों कौन पराजित हुआ ? (a) शेरशाह सूरी (b) अहमद शाह अब्दाली (c) हेमू (d) इब्राहिम लोदी उत्तर- (d) इब्राहिम लोदी 8. रेशम बनाने वाले कीटों के पालन और उ

सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं ( UPPSC, SSC, RRB, IAS, छत्तीसगढ़ PCS एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर - 1. छत्तीसगढ़ की कोरवा जनजाति का निवास क्षेत्र मुख्यतः है- (a) दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया (b) कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़ एवं जशपुर (c) बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा (d) रायपुर, धमतरी, महासमुंद एवं गरियाबंद उत्तर- (b) कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़ एवं जशपुर 2. छत्तीसगढ़ का सबसे कम तापमान किस जिले का रहता है ? (a) कांकेर (b) दंतेवाड़ा (c) रायगढ़ (d) सरगुजा उत्तर- (d) सरगुजा 3. निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था ? (a) आगा मुहम्मद रजा (b) दादू मियां (c) शमशेर गाजी (d) वजीर अली उत्तर- (b) दादू मियां 4. 'ब्रह्म समाज' किस सिद्धान्त पर आधारित है ? (a) एकेश्वरवाद (b) बहुदेववाद (c) अनीश्वरवाद (d) अद्वैतवाद उत्तर- (a) एकेश्वरवाद 5. निम्नलिखित में से कौन भारत का कंसोलिडेटेड फंड का नियंत्रण/पर्यवेक्षण करता है ? (a) भारतीय वित्त मंत्री (b) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (c) संसद (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (b) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 6. भारत के नियंत्रक एव

सामान्य ज्ञान Samanya Gyan

  सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु सामान्य रूप से उपयोगी 1. विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ? (a) 400 (b) 320 (c) 220 (d) 30 उत्तर- (d) 30 2. 'ग्रेट बेरियर रीफ' ....... के समीप स्थित है । (a) दक्षिण अमेरिका (b) यूरोप (c) आस्ट्रेलिया (d) अफ्रीका उत्तर- (c) आस्ट्रेलिया 3. रिक्टर स्केल निम्नलिखित की तीव्रता मापता है- (a) भूकम्प (b) वायु (c) समुद्री गहराई (d) शरीर ऊष्मा उत्तर- (a) भूकम्प 4. 'सूर्योदय का देश' के नाम से कौन सा देश प्रसिद्ध है ? (a) नार्वे (b) जापान (c) फिनलैंड (d) ब्रिटेन उत्तर- (b) जापान 5. भारत की तट रेखा की लम्बाई है- (a) 6,100 किमी. (b) 6,200 किमी. (c) 6,175 किमी. (d) 6,500 किमी. उत्तर- (a) 6,100 किमी. 6. निम्नलिखित में से किस नृत्य का उद्भव उत्तर भारत में हुआ ? (a) मणिपुर (b) कथकली (c) कत्थक (d) भरतनाट्यम उत्तर- (c) कत्थक 7. कौन-सा नृत्य केवल पुरुष कलाकारों द्वारा किया जाता है ? (a) मोहिनीअट्टम (b) ओडिसी (c) कथकली (d) मणिपुरी उत्तर- (c) कथकली 8. समुद्र नीला प्रतीत होता है- (a) अधिक गहराई के कारण (b) आकाश के परा

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2021

  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर 1. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं- (a) न्यूट्रोफीलिया (b) नेफ्रासिस (c) नेक्रासिस (d) नियोप्लेसिया उत्तर- (a) न्यूट्रोफीलिया 2. 'जीन' शब्द किसने बनाया था ? (a) टी. एच. मॉर्गन (b) डब्ल्यू. एल. जोहान्सन (c) जी. मेण्डल (d) डी. ब्रीज उत्तर- (b) डब्ल्यू. एल. जोहान्सन 3. भारत का राष्ट्रीय स्तनी है- (a) गाय (b) मयूर (c) सिंह (d) बाघ उत्तर- (d) बाघ 4. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया ? (a) कुत्ता (b) बकरी (c) बिल्ली (d) गाय उत्तर- (a) कुत्ता 5. इंदिरा गांधी स्वर्ण कप का संबन्ध निम्नलिखित में से किस खेल से है ? (a) राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता (b) अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता (c) महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता (d) राष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिता उत्तर- (b) अंतराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता 6. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है ? (a) 32 इंच (b) 34 इंच (c) 36 इंच (d) 38 इंच उत्तर- (d) 38 इंच 7. कब से उड़ीसा का औपचारिक नाम 'ओडिशा' हुआ है ? (a) जनवरी 2011 (b) नवम्बर 2011 (c)

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान

  महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्न और उत्तर 1. ड्राइवर सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है- (a) विंडो 95 में (b) डॉस में (c) थ्रीडी में (d) फोटोस्लाइडर (e) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (a) विंडो 95 में 2. निम्न में से किस प्रकार के मीनू को ड्राप डाउन मीनू कहते हैं? (a) फ्लाई आउट (b) कैस्केडिन्ग (c) पॉप-अप (d) पुल-डाउन (e) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (d) पुल-डाउन 3. कॉपी कमांड कहां सेव करती है? (a) डेस्कटॉप (b) क्लिप बोर्ड (c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (d) पेस्ट उत्तर- (b) क्लिप बोर्ड 4. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है? (a) Millennium (b) Micro-Expert (c) Macro-Expert (d) Multi-Expert (e) My-Expert उत्तर- (a) Millennium 5. दो कंप्यूटरों के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है? (a) इंटरनेट (b) ई-मेल (c) ई-प्रोम (d) इंटरफेस (e) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (d) इंटरफेस 6. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है? (a) ब्लिंकर (b) कर्सर (c) काजर (d) प्वाइंटर (e) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (b) कर्सर 7. स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं? (a) रूट डिरेक्टरी (b) इंटरफेस (c) डिवाइस ड्राइव

कंप्यूटर के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं ( SSC, Banking, SBI, UPPSC, IBPS PO, Bank Clerk) के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर 1. डीवीडी (DVD) क्या है? (a) डिजिटल वीडियो डिस्क (b) डायनेमिक वर्सेटाइल डिस्क (c) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (d) डाइनेमिक वीडियो डिस्क उत्तर- (a) डिजिटल वीडियो डिस्क 2. कंप्यूटर को जब चालू किया जाता है तो कंप्यूटर जो स्थाई निर्देश का प्रयोग करता है एवं जो दूसरे निर्देशों द्वारा परिवर्तन नहीं किया जा सकता, वह किसमें निहित होता है? (a) ROM (b) RAM (c) REM (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (a) ROM 3. कंप्यूटर का कौन सा भाग सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है? (a) मॉनिटर (b) कीबोर्ड (c) डिस्क ड्राइव (d) प्रिंटर (e) प्लॉटर उत्तर- (c) डिस्क ड्राइव 4. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है? (a) भीतरी (b) बाहरी (c) 1 तथा 2 दोनों (d) सहायक (e) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (a) भीतरी 5. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था? (a) डगलस एंजलबर्ट (b) विलियम इंग्लिश (c) ओएनियल कुघर (d) रॉबर्ट जवाकी उत्तर- (a) डगलस एंजलबर्ट 6. Ctrl, Shift और Alt को ..........कुंजियां कहते हैं। (a) मोडिफायर (b) फंक्शन (c) अल्फा

संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृति किया था - सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

  1. भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है? (a) संघीय (b) एकात्मक (c) कठोर (d) कुछ एकात्मक कुछ कठोर उत्तर- (d) कुछ एकात्मक कुछ कठोर 2. भारत में सर्वोच्च माना गया है- (a) न्यायपालिका को (b) संसद को (c) संविधान को (d) राष्ट्रपति को उत्तर- (c) संविधान को 3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'प्रेस की स्वतंत्रता' दी गई है? (a) अनुच्छेद-14 (b) अनुच्छेद-25 (c) अनुच्छेद-21A (d) अनुच्छेद-19 (i) उत्तर- (d) अनुच्छेद-19 (i) 4. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृति किया था? (a) 12 दिसम्बर, 1946 (b) 15 अगस्त, 1947 (c) 26 नवम्बर, 1949 (d) 26 जनवरी, 1950 उत्तर- (c) 26 नवम्बर, 1949 5. भारत के प्रधानमंत्री- (a) नियुक्त होते हैं (b) निर्वाचित होते हैं (c) मनोनीत होते हैं (d) चयनित होते हैं उत्तर- (a) नियुक्त होते हैं 6. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है? (a) संसद (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) नौकरशाही उत्तर-  (b) प्रधानमंत्री 7. मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) गृहमंत्री (d) राज्यपाल उत्तर- (a)